इसलिए पिता बने तुषार कपूर

0
359

मुंबई। बिना शादी के पिता बन चुके गोलमाल सीरीज अभिनेता तुषार कपूर वैवाहिक जीवन शुरू करने को लेकर अधिक उत्‍सुक नहीं हैं।

तुषार कपूर ने शादी के सवाल पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं वैवाहिक जीवन में विश्‍वास रखता हूं। यदि मेरे नसीब में लिखा होगा तो जरूर करूंगा।

एक अन्‍य सवाल पर तुषार कपूर कहते हैं कि मैं 40 साल का हो चुका हूं। इसलिए मुझे सबसे पहले बाप बनने का ख्‍याल आया, क्‍योंकि समय हाथ से निकला जा रहा था।

Tusshar Kapoor

बेटे के जन्‍म को सपना पूरा होने की संज्ञा देते हुए तुषार कपूर ने कहा कि अब मुझे इसके अलावा जीवन में कुछ नहीं चाहिए।

गौरतलब है कि तुषार कपूर ने हाल ही में सरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के जरिए एक बेबी ब्वॉय के पिता बने हैं। तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्‍य रखा है।

अपनी राय जरूर दें

क्‍या तुषार कपूर को अविवाहित पिता बनकर जीवन गुजारना चाहिए? या शादी करके बच्‍चे को मां का प्‍यार लेने का भी अधिकार देना चाहिए?