मुंबई। अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपने दिवगंत पिता राजेश खन्ना को खराब अभिनेता कहने पर दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की आलोचना की है।
नसीरुद्दीन ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था, “1970 में हिंदी फिल्मों में साधारण व औसत दर्जे की गुणवत्ता आ गई थी। यही वह वक्त था जब राजेश खन्ना नाम के अभिनेता ने उद्योग में कदम रखा था। उनकी तमाम सफलताओं के बावजूद मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना एक बेहद सीमित कलाकार थे। सच तो यह है कि वह एक खराब कलाकार थे।”
नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणियों से नाराज ट्विंकल खन्ना ने शनिवार रात को ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई।
उन्होंने लिखा, “सर, अगर आप जीवित का सम्मान नहीं कर सकते, तो मृत का सम्मान करें। औसत दर्जे की गुणवत्ता एक ऐसे व्यक्ति पर प्रहार है जो नसीरुद्दीन शाह को जवाब नहीं दे सकता।”
राजेश खन्ना ने 1966 में बॉलीवुड में कदम रखा था और उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में दी थीं। उन्हें दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार 2005 में आधिकारिक तौर पर भारतीय सिनेमा ‘के पहले सुपरस्टार’ की उपाधि दी गई थी।
-आईएएनएस