अनुपम खेर ने कर दिया अजीब सा Tweet, Twitter यूजर्स ने जमकर लिये मजे!

0
239

मुम्बई। हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के नवनियुक्त चेयरमैन और अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म रांची डायरीज रिलीज हुई।

स्ताविक मोहंती निर्देशित रांची डायरीज में अनुपम खेर के अलावा हिमांश कोहली, सौंदर्य शर्मा, जिम्मी शेरगिल अहम भूमिका में हैं।

13 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई फिल्म रांची डायरीज को फिल्म समीक्षकों ने सिरे खारिज कर दिया। फिल्म समीक्षकों की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी अनुपम खेर को उम्मीद है कि दर्शक उनकी फिल्म को देखेंगे।

इस उम्मीद के चलते अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल वेबसाइट Twitter पर Tweet करते हुए लिखा, ‘#RanchiDiaries को बहुत बुरे रिव्यूज़ मिल रहें है कि बहुत बुरी फ़िल्म है ।पर कितनी बुरी है, ये देखने के लिए एक बार हमारी फ़िल्म ज़रूर देखना।????’

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। शायद अनुपम खेर भी ट्वीट करके पछता रहे होंगे कि मजाक मजाक में यह क्या कर दिया?

अशोक जांगिड़ ने लिखा, ‘सर दूरदर्शन पर कब आयेगी ????????।”

आशिष तिवारी ने लिखा, ‘हम तो देखेंगे बस आप टिकट दे दे तो।”

जेपी सिंह ने लिखा, ‘सॉरी नहीं देखनी भाई साहिब।’

दिनेश देवासी ने लिखा, ‘आप भी सर…, मोस्ट ब्लॉकबस्टर मूवी।’

अविजीत बिस्वास ने लिखा, ‘टीवी पर देखेंगे कुछ दिनों बाद।’

बबीता शर्मा ने हिंदी ट्वीट पर सवाल करते हुए लिखा, ‘आज क्या हिंदी दिवस है जो आप हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं आप तो हमेशा अंग्रेजी में ही ट्वीट करते हैं ????’

अवनीश पाठक‏ ने लिखा, ‘हा हा हा…. नकारात्मक रिव्यूज की सकारात्मक साइड।’

जॉन जोनी जनार्दन‏ ने लिखा, ‘देख भी ली और सबको बता भी दिया कि पैसे waste मत करना।’