सुई धागा के ममता और मौजी ने अहमदाबाद में जमकर की साइकिलिंग

0
374

अहमदाबाद। यशराज ​फिल्म्स की अगली फिल्म सुई धागा के प्रचार प्रसार में जुटे फिल्म कलाकार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंचे। फिल्म सुई धागा को प्रमोट करने के लिए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा, जो फिल्म में लीड भूमिका में नजर आएंगे, ने शहर में जमकर साइकिलिंग की।

इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘सिलाई मशीन चलाना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। मैंने सिलाई मशीन चलाने का केवल स्वांग नहीं रचा, बल्कि इस कार्य को बड़ी बारीकी से सीखा है। मैंने अपने किरदार के लिए डबल बॉडी का इस्तेमाल भी नहीं किया। सिलाई मशीन चलाने से ज्यादा मुश्किल हथकरघा चलाना है।’

बता दें कि शरत कटारिया के निर्देशन तले बनी सुई धागा में वरुण धवन ने दर्जी का अभिनय निभाया है जबकि अनुष्का शर्मा इम्ब्रॉडरी का कार्य करती नजर आएंगी।

रिपोर्ट : पार्थ दवे