मुंबई। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में नजर आने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि वह इस सफलतम फिल्म श्रृंखला का हिस्सा बनने से घबरा रहे थे। फिल्म के ट्रेलर लान्च पर रविवार को अभिषेक ने कहा, “मैं काफी घबराया हुआ था। मैं नाडियाडवाला के साथ ‘बोल बच्चन’ में काम कर चुका हूं और उन्होंने मुझे आकर कहा कि वह चाहते हैं कि मैं इस फिल्म में काम करूं।”
अभिषेक ने आगे कहा, “जब आप ऐसी फिल्म श्रृंखला में काम कर रहे हैं, जो पहले से ही इतनी सफलता हासिल कर चुकी है, तो आप इसके दर्शकों को निराश नहीं करना चाहेंगे। इसलिए मैं काफी घबराया हुआ था और हमने काफी मेहनत की।”

अभिनेता ने आगे कहा, “बोमन ईरानी मेरे अभिनय कोच हैं। हर शाम वह मेरे कमरे में आकर मेरे साथ संवाद के अभ्यास करते थे। फिल्म पूरी करने के लिए काफी बेहतरीन काम किया।”
इस फिल्म में रितेश देशमुख और अभिषेक की जोड़ी को ‘ब्लफ मास्टर’ के बाद एक बार फिर देखा जाएगा। इस बारे में रितेश ने कहा, “मैं काफी समय से अभिषेक के साथ काम करने का इंतजार कर रहा था। जब नाडियाडवाला ने मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया, तो मैं काफी खुश था।”
फिल्म के ट्रेलर लांच पर मौजूद अक्षय कुमार ने कहा कि एक के बाद एक फिल्में करना कोई रॉकेट विज्ञान नहीं है। आईएएनएस












