हवा हवाई गाने पर थिरकेंगी विद्या बालन और नेहा धूपिया

0
304

मुम्‍बई। पुराने लोकप्रिय गानों को नये तरीके से प्रस्‍तुत करने का चलन जोर पकड़ रहा है। फिल्‍म मिस्‍टर इंडिया के हवा हवाई गाने का नया संस्‍करण इस कारवां को आगे बढ़ाएगा।

ख़बर है कि विद्या बालन और नेहा धूपिया अभिनीत फिल्‍म तुम्‍हारी सुलु के लिए हवा हवाई गाने के नये संस्‍करण को तनिष्‍क बागची तैयार कर रहे हैं, जो इससे पहले हम्‍मा हम्‍मा और तम्‍मा तम्‍मा का रीमेक बना चुके हैं।

फिल्‍म तुम्‍हारी सुलु के इस गाने को जून महीने में फिल्‍माने की तैयारी है और गाने में विद्या बालन के अलावा नेहा धूपिया भी झूमती हुई नजर आएंगी।

दिसंबर महीने में रिलीज होने जा रही पारिवारिक ड्रामा फिल्‍म तुम्‍हारी सुलु में विद्या बालन एक चुलबुली आरजे की भूमिका अदा करने जा रही हैं।