लॉकडाउन के कारण सिनेमा हाल बंद पड़े हैं और लंबे समय तक कोरोना वायरस के कारण सिनेमाहालों की हालत सुधरने वाली नहीं है। ऐसे में निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर रिलीज कर रहे हैं। परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और शालिनी पांडे अभिनीत फिल्म बमफाड़ भी उन फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जो सिनेमाघरों की वजह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से रिलीज हो रही हैं।
फिल्म बमफाड़ में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय कुमार ने फिल्मी कैफे से बातचीत करते हुए फिल्म बमफाड़ की ऑनलाइन रिलीजिंग पर खुशी प्रकट की है।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता विजय कुमार ने कहा, ‘फिल्म काफी बेहतरीन बनी है। मुझे इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण अब इसको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। यह भी अच्छी बात है क्योंकि आज कल डिटिजल प्लेटफॉर्मों की पहुंच भी बहुत व्यापक है।’
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए विजय कुमार ने कहा, ‘फिल्म बमफाड़ में मैं आदित्य रावल के पिता शाहिद जमाल का किरदार निभा रहा हूं, जो एक पॉवरफुल बिजनेसमैन है, जो कारोबार की दुनिया में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी मजबूत पैठ रखता है।’
विजय कुमार आगे कहते हैं, ‘फिल्म की कहानी काफी रोचक है। इसके बारे में खुलकर बात करना ठीक नहीं होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। बतौर अभिनेता मैं अपने किरदार से काफी संतुष्ट हूं।’
रंजन चंदेल निर्देशित फिल्म बमफाड़ में आदित्य रावल, शालिनी पांडे, विजय कुमार, जितन सरना, विजय वर्मा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
बता दें कि रोमांटिक एक्शन ड्रामा बमफाड़ 10 अप्रैल 2020 को डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है।’