मुम्बई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट ने देशद्रोही अभिनेता और ट्विटर स्टार कमाल राशिद ख़ान को कानूनी नोटिस भेजा है। कानूनी नोटिस के अनुसार फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने कमाल आर ख़ान पर जान बुझकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
विक्रम भट्ट के वकील सिद्दिकी एंड एसोसिएट्स की तरफ से मिले नोटिस को जग जाहिर करते हुए कमाल आर ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, ‘ग्रेट डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने मेरे खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।जबरदस्त हंसी! सर मैं आपको अदालत में सबूतों के साथ मिलूंगा।’
कमाल राशिद ख़ान ने आगे लिखा, ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मुझे पूरी कहानी खुद मीरा चोपड़ा ने सुनाई है। मैंने अपनी तरफ से समीक्षा में कुछ भी नहीं कहा।’
तीसरे ट्विट में कमाल ख़ान ने कहा, ‘अब मैं कोर्ट में जाहिर करूंगा कि किस तरह विक्रम भट्ट ने डर्टी ट्रिक की बदौलत मीरा चोपड़ा को अच्छे नामी निर्माताओं के पास भेजने का प्रयास किया।’
दरअसल, हाल में मीरा चोपड़ा ने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 लंडन से डेब्यू किया था। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया है। यह बात किसी से अब छुपी नहीं है।
इस फिल्म की समीक्षा कमाल राशिद ख़ान (केआरके) ने की, जैसे कि वे हर फिल्म की समीक्षा करते हैं। उनकी समीक्षा में कुछ अतिरिक्त प्रतिक्रियाएं भी होती हैं।
इस फिल्म की समीक्षा के दौरान कमाल आर ख़ान ने मीरा चोपड़ा और विक्रम भट्ट के बीच हुई कथित बातचीत का उल्लेख किया था।