श्रद्धा कपूर के पति बनेंगे अंकुर भाटिया!

0
394

मुंबई। फिल्म ‘सरबजीत’ में ऐश्वर्य राय बच्चन के पति की भूमिका निभा चुके न्यूयॉर्क के रहने वाले भारतीय अभिनेता अंकुर भाटिया ने निर्देशक अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘हसीना’ में श्रद्धा कपूर के पति बनने के लिए हामी भर दी है।

ankur bhatia

अपने किरदार के बारे में अंकुर भाटिया ने कहा, “मैं श्रद्धा के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अपूर्व लाखिया के साथ काम करने को तरस रहा था और मैं खुश हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।”

अंकुर ने कहा, “मैंने पठान किरदार निभाया था। मैं इसके लिए भी उत्साहित हूं।”

दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्मों की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्‍म सरबजीत में सरबजीत की बहन ऐश्‍वर्या बच्‍चन बनी थी, जिसके पति की भूमिका अंकुर भाटिया ने निभाई थी। अब दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर फिल्‍म बनने जा रही है, जिसमें श्रद्धा कपूर के पति की भूमिका अंकुर भाटिया निभाएंगे।

-आईएएनएस