विक्रम मस्तल की डेब्यू मूवी 14 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी
मुम्बई। युवा और बेहतरीन अभिनेता विक्रम मस्तल, जो 2008 में रामायण में हनुमान और 21 सरफरोश सारागढ़ी 1897 में बलविंदर सिंह के किरदार को जीवंत कर चुके हैं, जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।
जी हां, विक्रम शर्मा उर्फ विक्रम मस्तल “सस्पेंस” नामक फिल्म के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने जा रहे हैं।
लंबे समय से विक्रम मस्तल की डेब्यु फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। फाइनल, विक्रम मस्तल की पहली फिल्म सस्पेंस की रिलीज डेट सामने आ चुकी है और फिल्म सस्पेंस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
पिछली रात ट्रेलर लॉन्च करने के लिए सस्पेंस की पूरी टीम एक साथ थी और ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म सस्पेंस की स्टार कास्ट ने काफी एन्जॉय किया।
विक्रम मस्तल (शर्मा), मधुमिता बिश्वास और अजय यादव ने अपने अनुभव और फिल्म के बारे कुछ महत्वपूर्ण बातें शेयर की। विक्रम ने कहा, “अजय सर के साथ काम करने में बहुत मजा आया, क्योंकि वह कलाकार को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी प्रदान करते हैं।’
फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्रम ने कहा, ‘यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, इसलिए इस संबंध में अधिक खुलासा करना ठीक नहीं होगा। लेकिन, इतना कहूंगा कि हर कलाकार ने पूरी लगन के साथ काम किया है और फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।’
रोमांस और सस्पेंस से भरी फिल्म सस्पेंस की अभिनेत्री मधुमिता बिस्वास अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और में शुक्रगुजार हूं कि अजय सर ने मुझ में विश्वास दिखाया। ट्रेलर देखने के बाद मुझे खुशी हो रही है कि मुझे बेहतरीन लोगों के साथ काम करने अवसर मिला।”
निदेशक/निर्माता अजय यादव ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वैसे तो मेरे के लिए मेरी सभी फिल्में विशेष हैं। लेकिन, इस सस्पेंस भरी कहानी पर काम करना मेरे के लिए एक अलग तरह का अनुभव है। यह मेरी पांचवीं फिल्म है और मेरे पास सभी के साथ काम करने का अलग अनुभव रहा है।’
सस्पेंस की कहानी से 14 दिसंबर 2018 को पर्दा उठेगा।