खूबसूरत अदाकारा डेजी शाह ने परंपरागत पोशाक में फोटोशूट करवाया
पार्थ दवे, अहमदाबाद। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री डेजी शाह फोटोशूट के लिए अहमदाबाद की प्रख्यात विरासती स्थल अंबापुर नी वाव पहुंचीं। इस प्रख्यात स्थल पर डेजी शाह की मनमोहक अदाओं को कैमरे में करने के लिए फोटोग्राफर अभि वालेरा भी अभिनेत्री के साथ पहुंचे।
खूबसूरत अदाकारा डेजी शाह ने परंपरागत पोशाक में फोटोशूट करवाया। फोटोग्राफर अभि वालेरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘काफी लंबे समय से यह विचार मेरे दिमाग में चल रहा था। मैंने इस बारे में डेजी से उनके साथ किए अपने अंतिम फोटोशूट के दौरान बात की थी। डेजी को भी यह विचार काफी पसंद आया। हमने के लिए गुजरात को पसंद किया।’
डेजी शाह ने बात करते हुए कहा, ‘मैं नवरात्रि के त्यौहार के आस पास गुजरात आती हूं, क्योंकि मुझे गुजरात की संस्कृति और यहां का खान पान काफी पसंद आता है। गुजरात की विरासत को दर्शाने के लिए फोटोग्राफर अभि वालेरा ने मुझे पसंद किया, इस बात से मैं बेहद खुश हूं।’