मुम्बई। यदि आप को भी कुछ ऐसा सुनने को मिला है तो आपको हम बता दें कि अभी ऐसा कुछ नहीं। अभी करीना कपूर मां नहीं बनीं और सैफ अली खान को भी बेसब्री से अपने बच्चे का इंतजार है।
दरअसल, जो करीना कपूर, सैफ अली खान और बच्चे का फोटो वायरल हुआ है, उसको एक फोटोशॉप द्वारा किसी शरारती व्यक्ति ने तैयार किया है। करीना कपूर ने हाल में ही एक मैगजीन के लिए फोटो शूट किए हैं।
इसके अलावा करीना कपूर ने हाल में एक एंड नामक परिधान ब्रांड के लिए वीडियो शूट भी संपन्न किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीना कपूर के मां बनने में अभी एक दो हफ्ते का समय है। और करीना अपनी गर्भवस्था को लेकर काफी रोमांचित और खुश हैं।