मुंबई। ग्रेट ग्रांड मस्ती के बाद अब अपनी अगली फिल्म राय और वेबसीरीज खेल के लिए विवेक ओबेराय एक विदेशी ट्रेनर से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेता विवेक ओबेराय जेम्स बांड सीरीज की फिल्मों के ट्रेनर एंथनी पेकोरा से ट्रेनिंग ले रहे हैं। विवेक ने एंथोनी पेकोरा की निगरानी में एक हफ्ता पहले प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। विवेक हर रोज दो घंटे तक कसरत करते हैं, जिसमें वेट ट्रेनिंग और कार्डियो शामिल होता है।
विवेक ओबेराय राम गोपाल वर्मा की राय में डॉन मुथप्पा राय के किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। खेल के किरदार के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई। मगर, सूत्रों का कहना है कि वेबसीरीज खेल और राय का किरदार दोनों अलग अलग हैं।
गौरतलब है कि एंथोनी पेकोरा ने डेनियल क्रेग को जेम्स बांड सीरीज की फिल्म ‘कसिनो रोयाल’ और ‘स्काय फॉल’ के लिए तैयार किया था।