मुंबई। भले ही अभिनेता श्रेयस तलपदे जल्द हिन्दी फिल्म निर्देशन में कदम रखने की तैयारी में हों। मगर, अभिनेता के तौर पर श्रेयस निर्देशक या निर्माता के काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। गौरतलब है कि श्रेयस तलपदे अपनी मराठी फिल्म ‘पोश्टर बॉयज’ के हिंदी रीमेक से बतौर निर्देशक शुरूआत करने जा रहे हैं, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
श्रेयस तलपदे ने अपनी आगामी फिल्म ‘वाह ताज’ के ट्रेलर लांच पर कहा, ‘मैं निर्देशक या निर्माता के काम में हस्तक्षेप नहीं करता। जब मैं बतौर अभिनेता काम करता हूं तो खुद को अभिनय तक ही सीमित रखने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि यदि मैं यही काम ठीक से कर पाया तो यह मेरी उपलब्धि होगी।’
‘इकबाल’ के अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में कहा, ‘फिल्म की विषय-वस्तु बिल्कुल अलग है। निर्देशक अजीत सिन्हा जब मुझसे मिलने आए तो मैंने उनसे एक वाक्य में फिल्म के बारे में बताने को कहा। तो अजीत सिन्हा ने कहा यह एक किसान की कहानी है, जो उस जगह को अपनी जमीन बताता है, जहां ताजमहल बना है। इसके बाद इसमें मेरी दिलचस्पी बढ़ गई और यही फिल्म का मुख्य आकर्षण है। फिल्म की कहानी अपील करने वाली है।’
यह फिल्म भ्रष्ट व्यवस्था के बीच एक मराठी किसान के संघर्ष की कहानी है, जो 23 सितम्बर को रिलीज हो रही है। इसमें अभिनेत्री मंजरी फडनीस भी हैं। -आईएएनएस