मुंबई। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अभिनेत्री जरीन खान को अपनी फिल्म ‘वीरप्पन’ में एक खास गीत ‘खल्लास वीरप्पन’ के लिए लिया है।
उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि वह जरीन को क्यों पसंद करते हैं। वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, “जरीन के बारे में मुझे सबसे अधिक यह पसंद है कि वह हर जगह बड़ी हैं, चाहें दिल की बात हो या दिमाग की बात।”
जरीन ने फिल्म ‘वीर’ के साथ बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह फिल्म ‘रेडी’ से ‘कैरेक्टर ढीला’ पर थिरकती नजर आईं।
इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि बैंडिट क्वीन से अधिक मांग वीराप्पन पर फिल्म बनाने को लेकर थी क्योंकि वीराप्पन फूलन देवी से कहीं अधिक घातक थे। इतना ही नहीं, राम गोपाल वर्मा का दावा है कि वीराप्पन सोचता था कि वे रजनीकांत से कहीं अधिक प्रसिद्ध है और एक समय उन्होंने खुद पर फिल्म बनाने तक की मांग भी की थी।
-आईएएनएस