मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड के शर्मिले अभिनेता सनी देओल के सामने उस समय अजब सी स्थिति पैदा हो गई, जब भारतीय मॉडल और प्रस्तोता पॉप्पी जब्बल ने हाल ही में सनी देओल को खुलेआम प्रपोज किया।
दरअसल, सनी देओल हाल में प्रो रेसलिंग लीग में भाग ले रही अपनी टीम पंजाब रॉयल्स का हौसला बढ़ाने के लिए जयपुर में आयोजित एक एवेंट में पहुंचे।
इस इवेंट में एंकर और अभिनेत्री पॉप्पी जब्बल भी मौजूद थीं, जो सनी देओल को देखते ही गदगद हो उठीं और अपने आपको रोक न सकीं। एंकर सनी देओल के पास पहुंचीं और फिल्म स्टाइल में घुटनों के बल बैठकर अपने मन की बात कह दी। फिर सनी देओल ने सम्मानजनक तरीके से पॉप्पी जब्बल को गले से लगाया।
गौरतलब है कि पॉप्पी जब्बल ने एक वेबसीरीज में सनी देओल की फैन होने का किरदार भी निभाया था, जिसमें पॉप्पी जब्बल पर उनके परिवार द्वारा उसकी इच्छा के खिलाफ जाकर शादी करने का दबाव बनाया जाता है।