Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsजब सुनील शेट्टी के खुराफाती आइडिये ने शक्ति कपूर को अंडरवियर में...

जब सुनील शेट्टी के खुराफाती आइडिये ने शक्ति कपूर को अंडरवियर में दौड़ाया

अनिल बेदाग, मुम्बई। रियालिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के मंच पर हाल ही में उपस्थित हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक प्रतिभागी तेजस को खुश करने के लिए अभिनेता शक्ति कपूर के साथ की शरारत का खुलासा कर डाला।

दरअसल, कुछ समय पहले शक्ति कपूर इस मंच पर आए थे और उन्होंने प्रतिभागी तेजस के साथ मजाक करते हुए तेजस को काफी डरा दिया था।

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने तेजस की मांग पर फिल्म कृष्णा की शूटिंग समय हुए हास्य भरपूर वाक्ये का खुलासा किया।

कृष्णा अभिनेता सुनील शेट्टी के मुताबिक, ‘एक बार हम करनाल में फिल्म ‘कृष्णा’ (1996) की शूटिंग कर रहे थे। जहां शूटिंग चल रही थी, वहां कोई होटल नहीं था, इसलिए हमें गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। हमें जिस गेस्ट हाउस में रुकवाया गया था, वहां के बाथरूम कमरों से बड़े थे और पानी गर्म करने के लिए बड़े-बड़े बॉयलर लगे थे। सौभाग्य से मैं शक्ति कपूर से तीन दिन पहले वहां पहुंच गया था और जब वह आए, तो हमने बातचीत शुरू कर दी। एक दिन किसी ने मुझे बताया कि बाथरूम में लगे बॉयलर को कुछ घंटे पहले चालू करना पड़ता है क्योंकि वो पुराने मॉडल थे। बस, यहीं से मेरे दिमाग में खुराफाती आइडिया आया। चूंकि मेरे कमरे में बॉयलर अजीब सी आवाजें निकाल रहा था, इसलिए मैंने इसे बंद कर दिया ताकि लगे कि यह खराब हो गया।’

अभिनेता सुनील शेट्टी ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘इसके बाद मैंने जल्दी से योजना बनायी और अपने साथ दो फाइटरों को ले गया और शक्ति कपूर के बाथरूम में बॉयलर के ऊपर एक स्मोक बम फिट करवाया। शाम को जब शक्ति नहाने के लिए गए तो मेरे लड़के सेट अप के साथ तैयार थे। जैसे ही शक्ति ने अपना फ्लश खींचा, तो मेरे फाइटरों ने स्मोक बम को सक्रिय कर दिया।’

सुनील शेट्टी ने आगे कहा,’बम के शुरू होते ही आवाज के साथ धुआं निकलने लगा। शक्ति कपूर को लगा कि बॉयलर फट गया है और वह आनन-फानन में अंडरवियर में ही बाहर की तरफ भाग लिए। हम लोग छुपकर शक्ति कपूर को देख रहे थे। हम शक्ति को यह भी बता पाने की कंडीशन में नहीं थे कि वो बेकार में ही चिंता कर रहे हैं। शक्ति कपूर इस वाकये से इतना घबरा गए थे कि जब दोनों फाइटर उनके कमरे से बाहर निकले तो उन्होंने उनसे ये पूछने के बजाय कि आप लोग यहां क्या कर रहे हैं? पूछने लगे कि अंदर सबकुछ ठीक तो है ना।’

सुनील शेट्टी के मुताबिक उन्होंने कभी भी शक्ति कपूर को इस वाक्ये का सच नहीं बताया।

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments