जब सुशांतसिंह राजपूत ने रजत कपूर को किया स्‍टम्‍प आउट

0
261

मुम्‍बई। जी हां, महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में एमएस धोनी की भूमिका निभा चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड अभिनेता रजत कपूर को ट्विटर की पिच पर स्‍टम्‍प आउट कर दिया।

दरअसल, हुआ यूं कि बॉलीवुड अभिनेता रजत कपूर ने अपने ट्विटर खाते से फिल्‍म एमएस धोनी अनटोल्‍ड स्‍टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘धोनी उस अभिनेता से कहीं ज्‍यादा बेहतर हैं जिसने उनका किरदार निभाया तथ्‍य।’

Sushantsingh rajput 002

इस ट्विट पर सुशांतसिंह राजपूत ने बड़ी विनम्रता से प्रतिक्रियात करते हुए लिखा, ‘मैंने इसके लिए अपने कौशल पर काफी मेहनत की है, यदि आपको इसमें दिलचस्‍पी हो, तो सर जरूर देखें, तथ्‍य।’

इसके बाद रजत कपूर ने लिखा, ‘मुझे विश्‍वास है कि आपका प्रदर्शन काफी अच्‍छा है। तुम्‍हारा फैन फोलियो भी काफी बड़ा है। शुभ इच्‍छाएं, सुशांत।’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशांतसिंह राजपूत ने लिखा, ‘वो मेरे प्रशंसक नहीं हैं, मेरे पास अधिक प्रशंसक नहीं हैं, वो तो केवल अच्‍छी फिल्‍में पसंद करते हैं, आप कपूर एंड सन्‍स में असल में काफी अच्‍छे थे।’

rajat kapoor

अभिनेता रजत कपूर थोड़ा सा क्रीज से बाहर क्‍या निकले, महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा रहे सुशांतसिंह धोनी ने कैप्‍टन कूल का स्‍वभाव अपनाते हुए रजत कपूर को स्‍टेम्‍प आउट कर दिया।