Home Gossip/News यामी गौतम के साथ फिर काम करेंगें ऋतिक रोशन!

यामी गौतम के साथ फिर काम करेंगें ऋतिक रोशन!

0
यामी गौतम के साथ फिर काम करेंगें ऋतिक रोशन!

मुंबई। फिल्‍म ‘काबिल’ में ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुकीं यामी गौतम एक बार फिर से रोशन परिवार के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।

hrithik-roshan-004

इस बात का संकेत ऋतिक रोशन ने अपने ट्विट से दिया, जो ऋतिक रोशन ने यामी गौतम को जन्‍मदिवस की बधाई के मौके पर किया।

इस ट्वीट में ऋतिक रोशन ने यामी गौतम की आंखों की प्रसंशा करते हुए जन्‍मदिवस की बधाई और आगे साथ काम करने की बात कही। इस ट्वीट में ऋतिक रोशन ने सुपर हीरोज शब्‍द का इस्‍तेमाल किया, जो कृष 4 की ओर इशारा कर रहा है।

yami-gautam-sarkar-3

इस ट्वीट को सबसे विशेष बताते हुए यामी गौतम ने ऋतिक रोशन का शुक्रिया अदा किया और भरोसा दिया कि हम साथ काम करेंगें। गौरतलब है कि 28 नवंबर को यामी गौतम का जन्‍मदिवस था।