सीक्रेट सुपरस्टार अभिनेत्री जायरा वसीम से हुई छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर सुनायी आपबीती!

0
287

मुम्बई। हवाई यात्रा के दौरान सीक्रेट सुपरस्टार अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ एक यात्री द्वारा छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ यह घटना दिल्ली से मुम्बई आते समय फ्लाइट में घटित हुई। जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो के जरिये रोते हुए आप बीती सुनायी।

अभिनेत्री जायरा वसीम ने कहा, ‘मेरे पीछे बैठे यात्री ने मेरी नींद खुलने तक अपने पैर से मेरी गर्दन और पीठ को सहलाया। शुरूआत में नजरअंदाज किया। पर, उसने अगले 5 से 10 मिनट तक अपनी इस हरकत जारी रखी।’

अभिनेत्री जायरा वसीम ने उसके पैर की तस्वीर भी शेयर की, जो जायरा वसीम की सीट पर था। साथ में लिखा कि यह और भी बेहुदा हो सकता था, यदि यहां पर लाइट न होती।

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार अभिनेत्री वसीम जायरा ने लैंडिंग के बाद रोते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कहा, ‘यह बेहद भयानक था। डरावना था। मैं बेहद परेशान हूं।’

जायरा वसीम ने उस व्यक्ति को चेतावनी दी या नहीं और एयरलाइन्स स्टाफ को मदद के लिए बुलाया या नहीं, के बारे में अभिनेत्री जायरा वसीम ने कोई भी बात शेयर नहीं की।