ये जवानी दीवानी है की निर्माता और कलाकार जोड़ी अर्थात करण जौहर और दीपिका पादुकोण एक बार फिर से साथ काम करने जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण को करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स ने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है, जो महिला किरदार केंद्रित फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा करने जा रहे हैं, जो कपूर एंड सन्स का निर्देशन कर चुके हैं।
दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर सिंह के साथ गली बॉय कर चुके सिद्धार्थ चतुर्वेदी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म के लिए अन्य दो लीड कलाकारों की तलाशा में फिल्म की कास्टिंग टीम जुटी हुई है।
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में होने की संभावना है। बता दें कि अगले साल दीपिका पादुकोण की दो फिल्में बैक टू बैक रिलीज होंगी, जिसमें मेघना गुलजार की छपाक और कबीर खान की 83 शामिल हैं।