न्यूयॉर्क। ब्यूटी एंड द बीस्ट अभिनेत्री एमा वॉटसन अपने कथित प्रेमी विलियम मैक नाइट से अलग हो गई हैं। दोनों के बीच प्रेम संबंध लगभग दो साल तक चले।
गौरतलब है कि हैरी पॉटर फिल्म सीरीज अभिनेत्री एमा वॉटसन और टेक उद्यमी विलियम मैक नाइट को अंतिम बार मई महीने में न्यूयॉर्क में साथ डिनर करते हुए देखा गया था।
Page Six ने एमा वॉटसन के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दोनों ने बड़े शालीन तरीके से साल 2017 की शुरूआत में ही अलग होने का निर्णय कर लिया था।
इस युगल को पहली दफा अक्टूबर 2015 में ब्रॉडवे म्यूजिकल हैमिलटन पर साथ साथ देखा गया था। कहा जा रहा है कि 27 वर्षीय अभिनेत्री एमा वॉटसन अपने कैरियर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित रखने में दिक्कत महसूस कर रही थीं।
इससे पहले फरवरी 2017 में वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री एमा वॉटसन ने अपनी लव लाइफ के बारे में बातचीत करने से इंकार कर दिया था।
Image Source : Emma Watson Instagram