Home Hollywood + एम्मा वॉटसन और कॉर्ड ओवरस्ट्रीट में हुआ पैचअप, किसिंग करते नजर आए!

एम्मा वॉटसन और कॉर्ड ओवरस्ट्रीट में हुआ पैचअप, किसिंग करते नजर आए!

0
एम्मा वॉटसन और कॉर्ड ओवरस्ट्रीट में हुआ पैचअप, किसिंग करते नजर आए!

मुम्बई। अभिनेत्री एम्मा वॉटसन और कॉर्ड ओवरस्ट्रीट में पैचअप हो चुका है। दोनों ही हाल ही में लॉस एंजिलिस में जुनूनी चुंबन करते हुए दिखाई दिए।

पीपल्स के मुताबिक कुछ महीनों लंबी मित्रता के बाद एम्मा वॉटसन और कॉर्ड ओवरस्ट्रीट मई महीने में एक दूसरे से अलग हो गए थे।

लेकिन, इस हफ्ते की शुरूआत में एम्मा और कॉर्ड दोनों दोबारा लॉस एंजिलिस में मिले और दोनों को जुनूनी चुंबन करते हुए देखा गया।

बता दें कि एम्मा और कॉर्ड की पहली मुलाकात मार्च महीने में हुई थी। दोनों कुछ दोस्तों के माध्यम से मिले थे। उसके बाद दोनों के बीच कई बार गर्मजोशी भरी मुलाकातें हुई। लेकिन, किसी कारण मई महीने में दोनों एक दूसरे से अलग होने पर उतर आए।

एम्मा वॉटसन नवंबर 2017 में विलीयम मैक नाइट से अलग हुईं। उसके बाद कॉर्ड ओवरस्ट्रीट के साथ संबंध में आई। और गायक और अभिनेता कॉर्ड ओवरस्ट्रीट का पिछला प्रेम संबंध 2011 में खत्म हुआ था, जो एम्मा रॉबर्ट्स के साथ था।