Saturday, December 21, 2024
HomeHollywood +तो इस हॉलीवुड सुंदरी को ऐसे पता चला Oral Sex के बारे...

तो इस हॉलीवुड सुंदरी को ऐसे पता चला Oral Sex के बारे में

न्‍यूयॉर्क। नग्‍नता अनुकूल टीवी चैनल एचबीओ की लोकप्रिय टीवी सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स स्‍टार और हॉलीवुड 21 वर्षीय अदाकारा सोफी टर्नर ने सेक्‍स शिक्षा को लेकर जबरदस्‍त खुलासा किया है।

Shopie Turner InstaGram – Huntsville Film

द संडे टाइम्‍स को दिए साक्षात्‍कार में 21 वर्षीय सोफी टर्नर ने कहा, ‘मैंने पहली बार गेम ऑफ थ्रोन्‍स की पटकथा पढ़ते हुए ओरल सेक्‍स के बारे में जाना था। मैं 13 साल की थी। मैंने कहा, वाह! क्‍या लोग यह भी करते हैं? यह आकर्षक है। मुझे लगता है कि वो मेरी यौन शिक्षा थी।’

गौरतलब है कि जब सोफी टर्नर ने हिंसा और यौन संबंधों को खुलकर दिखाने वाली टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्‍स में बातौर कलाकार कदम रखा था, तो उस समय सोफी टर्नर स्‍कूली छात्रा थीं।

टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्‍स के बलात्‍कार विवादित सीन के बारे में बात करते हुए सोफी टर्नर ने कहा, ‘इस सीन को देखने के बाद मेरी पहली प्रतिक्रिया थी कि शायद हमें इसको टीवी स्‍क्रीन पर प्रसारित नहीं करना चाहिये था।’

दरअसल, इस सीन में सांसा स्‍टार्क, जो किरदार सोफी टर्नर ने निभाया, के साथ उसकी शादी की रात रामसे बोल्‍टन उसके साथ बलात्‍कार करता है।

More News

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments