52 की उम्र में चौथी बार ‘शादी का लड्डू’ खाना चाहती हैं पामेला एंडरसन

0
358

तीन बार शादी के बंधन में बंध और से मुक्‍त हो चुकीं 52 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री पामेला एंडरसन चौथी और अंतिम बार विवाह करना चाहती हैं।

Female First में प्रकाशित ख़बर के अनुसार फिर से शादी करने के सवाल पर पामेला एंडरसन कहती हैं, ‘बिलकुल! केवल एक बार और। केवल एक बार और। प्‍लीज, गॉड, केवल एक बार और केवल।’

हाल ही में न्‍यू यॉर्क टाइम्‍स मैगजीन को दिए एक इंटरव्‍यू में बेवॉच स्‍टार पामेला एंडरसन दावा करती हैं कि उन्‍होंने केवल अभी तक तीन बार वैवाहिक जीवन शुरू किया है, पांच बार नहीं, जैसा कि बहुत सारे लोग सोचते हैं।

इस इंटरव्‍यू में अभिनेत्री पामेला एंडरसन टॉम ली, बॉब रिची और रिक सालोमन से शादी करने की बात कबूल करती हैं जबकि जॉन पीटर्स के मामले में पामेला एंडरसन कहती हैं कि असल में उनके साथ कभी विवाह हुआ ही नहीं और नाहीं शारीरिक संबंध बने हैं।

हालांकि, ख़बर थी कि पामेला एंडरसन ने जॉन पीटर्स के साथ 20 जनवरी 2020 को शादी की और उसके 12 दिन बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।