मुम्बई। मात्र 19 वर्ष की उम्र में पॉर्न जगत में कदम रखने वाली पॉर्न स्टार अगस्त एमिस की संदिग्ध हालत में मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
23 वर्षीय पॉर्न स्टार अगस्त एमिस की मौत 5 दिसंबर 2017 को कैमरिलो, कैलिफ़ोर्निया में हुई। पुलिस शुरूआती चरण में इसको आत्महत्या मान रही है।
अभिनेत्री के करीबियों के अनुसार अगस्त एमिस ने एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह तनाव से गुजर रही हैं। यह कदम उसी तनाव की वजह से उठाया गया लगता है। कैमरिलो पुलिस की ओर से इस मामले में अधिक जानकारी मीडिया को मुहैया नहीं करवायी गई, यहां तक कि लाश बरामदगी की जगह भी नहीं।
उधर, अभिनेत्री के पति और फिल्म निर्देशक केविन मूर ने कहा, ‘वह बहुत अच्छी थीं। मेरे के लिए तो वह मेरी दुनिया थी। परिवार के लिए काफी मुश्किल वक्त है, इसलिए मीडिया इस मामले को छोड़ दे।’
गौरतलब है कि अगस्त एमिस ने पॉर्न जगत में 2013 में कदम रखा था। इससे पहले अगस्त एमिस एक बार में काम करती थी। अगस्त एमिस का असली नाम मर्सिडीज ग्रेबोस्की था। मात्र चार साल के कैरियर में 253 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। पॉर्नहब पर नौवां स्थान हासिल कर लिया था। दिसंबर में उसके वीडियोज को लगभग 425 मिलीयन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था।
मौत से कुछ दिन पहले अगस्त एमिस सोशल मीडिया पर एक पॉर्न स्टार से भिड़ गई थीं। दरअसल, अगस्त एमिस ने गे पॉर्न फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अगस्त एमिस की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई।
हालांकि, पॉर्न स्टार अगस्त एमिस की मौत की ख़बर सुनते ही उस गे स्टार ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा कि किसी भी मसले का हल आत्महत्या करने से नहीं निकल सकता। किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए, और साथ में कहा कि उसने बिना अभिनेत्री से बातचीत किए उसको होमोफॉबिक कहकर गलती की है।