अभय देओल और पत्रलेखा के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी स्टेज डांसर सपना चौधरी

0
559

मुम्बई| कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर होने के बाद स्टेज डांसर सपना चौधरी ने हिंदी सिने जगत में पंख फैलाने शुरू कर किए हैं।

जहां सपना चौधरी फिल्म भांगओवर में स्पेशल नंबर लव बाइट में थिरकती नजर आएंगी। वहीं, दूसरी ओर अभय देओल की अगली फिल्म ननु की जानु में अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगी।

फिल्मकार फराज हैदर निर्देशित फिल्म ननु की जानु में अभय देओल और पत्रलेखा लीड भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में चल रही है। शनिवार को सपना चौधरी ने अभय देओल के साथ कुछ सीनों की शूटिंग की।

ख़बर है कि सलमान खान अभिनीत फिल्म रेस 3 में भी सपना चौधरी का स्पेशल नंबर करवाने पर विचार किया जा रहा है। रेस 3 निर्देशक रेमो डिसूजा को सपना चौधरी का डांस बेहद अच्छा लगता है। इस बात का खुलासा खुद रेमो डिसूजा ने बिग बॉस शो पर किया था।