सफलता निर्माता निर्देशकों में शुमार हो चुके लव रंजन के बैनर लव फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्मों के विश्वव्यापी वितरण के लिए यशराज फिल्म्स के साथ कारोबारी समझौता किया है।
इस समझौते के तहत यशराज फिल्म्स लव फिल्म्स की जो तीन फिल्में रिलीज करने जा रहा है, उनमें जय मम्मी दी, छलांग (पहले इसका नाम तुरम खान था।) और मलंग शामिल हैं।
जय मम्मी दी एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें सनी सिंह, सोनाली सैगल, सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लन हैं। यह नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित है और 17 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।
इसके बाद 31 जनवरी 2020 को छलांग रिलीज होगी, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। यह फिल्म एक सामाजिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरूचा ने अभिनय किया है। इसमें जीशान अय्यूब, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला और इला अरुण भी अह भूमिका में नजर आएंगे।
वेलेंटाइन डे पर मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल केमू अभिनीत मलंग रिलीज होगी, जो एक रिवेंज ड्रामा है।