अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड डेब्यु कर सकते हैं कैप्टन मिलर निर्देशक!

0
15524

बड़े पर्दे पर एक बार फिर से अक्षय कुमार का एक्शन अवतार देखने को मिल सकता है, यदि सब कुछ ठीक रहा तो। ख़बर है कि कैप्टन मिलर निर्देशक अरुण मतेश्वरन का बॉलीवुड डेब्यु होना लगभग तय हो चुका है।

Mangal Mission Movie
Image Source : PR – Akshay Kumar in Mangal Mission Movie

सूत्रों के मुताबिक अरुण मतेश्वरन की पहली हिंदी फिल्म निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार बतौर लीड अभिनेता नजर आ सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर अक्षय कुमार और प्रोडक्शन हाउस के बीच काफी गंभीर चर्चा चल रही है, और कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने मौखिक रूप से फिल्म के लिए सहमति दे दी है।

अरुण मतेश्वरन तमिल सिनेमा का जाना पहचाना नाम है। अरुण ने ‘कैप्टन मिलर’ जैसी हाई-प्रोफाइल एक्शन फिल्म बनाई है, जिसमें धनुष मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, उन्होंने 2021 की ‘रॉकी’ और 2022 की ‘सानी कायधम’ जैसी समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्मों का निर्देशन किया है। हिंदी में उनका यह पहला निर्देशन होगा, जिसमें उनकी वही गंभीर और रॉ स्टोरीटेलिंग स्टाइल देखने को मिलेगी, लेकिन एक बड़े दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।

प्रोजेक्ट अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है, लेकिन हमें पता चला है कि निर्माताओं ने अक्षय कुमार से संपर्क किया है और बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। अक्षय ने फिलहाल मौखिक सहमति दे दी है और पूरी स्क्रिप्ट सुनने के बाद जून-जुलाई में आधिकारिक रूप से फिल्म साइन करेंगे। फिल्म एक कंटेंट-ड्रिवन एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे अखिल भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है।

इस फिल्म को सरिता अश्विन वरड़े प्रोड्यूस कर रही हैं, जो वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ और ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ जैसी सफल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। सरिता, अक्षय कुमार के लंबे समय के सहयोगी अश्विन वरड़े की पत्नी हैं, और अक्षय के साथ उनकी इस फिल्म को लेकर बातचीत पहले से ही चल रही थी।

अक्षय कुमार इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वे फिलहाल प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग में लगे हुए हैं, जिसके बाद वे ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘फुकरे’ फेम मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा, वे इस साल के अंत में ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि अरुण मतेश्वरन की फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर जा सकती है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि अरुण मतेश्वरन का यह बॉलीवुड डेब्यू कितना अलग और दमदार होता है। अक्षय कुमार अगर इस फिल्म को साइन करते हैं, तो यह दर्शकों के लिए एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर साबित हो सकती है।