कंगना रनौट की आने वाली फिल्मों में तलेवी और अपराजिता अयोध्या के अलावा ‘तेजस’ भी शामिल है। इस फिल्म में कंगना रनौट भारतीय वायुसेना पायलट की भूमिका में नजर आएंगी।
लेडी सुपरस्टार कंगना रनौट के गेटअप से पर्दा फरवरी 2020 में उस समय उठा, जब निर्माताओं की ओर से फिल्म तेजस का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया।
फिल्म तेजस का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद कहा जाने लगा कि यह फिल्म उरी का सीक्वल होगी। फिल्म उरी में विक्की कौशल लीड भूमिका में थे।
फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने हाल ही में मुम्बई मिरर से बात करते हुए कहा, ‘हम सेना को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे, जो उरी के रूप में बनी। तेजस, उरी का सीक्वल नहीं है क्योंकि उरी एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म थी, पर, इसके साथ ऐसा नहीं है। हालांकि, इस फिल्म की स्टोरी लाइन और स्केल वैसा ही होगा।’
फिल्म तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा करेंगे और फिल्म तेजस अप्रैल 2021 में रिलीज होने की संभावना है।