मुम्बई। प्रदीप रंगवानी और सुब्रॉतो पॉल निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म निर्दोष का नया गाना बर्फ सी मंगलवार को रिलीज हुआ।
असल जीवन प्रेमी युगल अश्मित पटेल और महक चहल पर फिल्माये इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है। गीतकार अमित खान द्वारा लिखे गीत का संगीत हैरी आनंद ने तैयार किया गया है।
बर्फ सी गाने के खूबसूरत बोलों और कानप्रिय संगीत के साथ अरमान मलिक ने पूरी तरह न्याय किया है।
इस गाने में अश्मित पटेल और महक चहल युगल ने जुनूनी रोमांस की चरम सीमा को छूआ है। महक चहल ने अपने खूबसूरत बदन का जमकर प्रदर्शन किया है।
रोमांस भरपूर इस गाने में अश्मित पटेल और महक चहल ने बड़ी सहजता के साथ अभिनय है। चुंबन सीन बेहद लंबा है। कमरे के भीतर के सीन काफी लंबे दिए हैं।
गौरतलब है कि हत्या रहस्य पर आधारित फिल्म निर्दोष 19 जनवरी 2018 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म निर्दोष में मंजरी फडनीस, महक चहल और अश्मित पटेल लीड भूमिका में हैं।