अमेरिकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Hulu बनाएगा दिलजीत दोसांझ पर डॉक्यूमेंट्री!

0
15867

पंजाबी म्यूजिक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले दिलजीत दोसांझ अब एक नई ऊंचाई छूने जा रहे हैं। Coachella, The Tonight Show Starring Jimmy Fallon, और उनकी सुपरहिट Dil-Luminati Tour के बाद, अब उनकी जिंदगी और करियर पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनने की तैयारी है।

Diljit Dosanjh
Image from PR

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Hulu दिलजीत दोसांझ की जिंदगी, संघर्ष, म्यूजिक करियर और ग्लोबल स्टारडम को दिखाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट की योजना तब बनी जब दिलजीत ने Coachella 2023 में परफॉर्म कर इतिहास रच दिया था। उनकी Dil-Luminati Tour 2024 की जबरदस्त सफलता ने भी इस आइडिया को और मजबूत किया।

डॉक्यूमेंट्री में दिलजीत के शुरुआती संघर्ष, पंजाबी और हिंदी सिनेमा में उनके सफर, और उनके म्यूजिक की क्रॉस-कल्चरल अपील को दिखाया जाएगा। एक सूत्र के मुताबिक, “यह सिर्फ दिलजीत की कहानी नहीं होगी, बल्कि पंजाबी संगीत के वैश्विक प्रभाव को भी उजागर करेगी।”

इस डॉक्यूमेंट्री में दिलजीत के बीते और आने वाले टूर की बिहाइंड-द-सीन फुटेज, उनके निजी अनुभव और इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्रिटीज के इंटरव्यू भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, “बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। दिलजीत चाहते हैं कि डॉक्यूमेंट्री उनकी जर्नी को पूरी सच्चाई और ईमानदारी से दिखाए।”

अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह सीरीज इस साल शूट की जाएगी और यह पंजाबी म्यूजिक को अमेरिकी मेनस्ट्रीम मीडिया में एक बड़ा मुकाम दिला सकती है।