मुम्बई। अभिनेता इरफान ख़ान और सबा कमर अभिनीत फिल्म हिंदी मीडियम में शूट जैसा बीट सॉन्ग दे चुके गुरू रंधावा की आवाज विद्या बालन अभिनीत तुम्हारी सुलु में भी सुनाई देगी।
हाल ही में गुरू रंधावा ने विद्या बालन अभिनीत फिल्म तुम्हारी सुलु, जो 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी, के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया है।
फिलहाल, गुरू रंधावा अपनी पंजाबी डेब्यु फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं। इस फिल्म में गुरू रंधावा लीड रोल में नजर आएंगे।
जैसा कि हम जानते हैं कि तुम्हारी सुलु में विद्या बालन देर रात शो करने वाली आरजे के रूप में नजर आएंगी और ऐसे में युवाओं को पसंद आने वाले गानों की जरूरत भी पड़ेगी।
इस जरूरत को पूरा करने में गुरू रंधावा कितने सफल होते हैं, यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन, उसकी इस खूबसूरत यात्रा के लिए हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
Image/Twitter/GuruOfficial