मुम्बई। कहो ना… प्यार है के गाने न तुम जानो न हम से बॉलीवुड डेब्यु करने वाले लक्की अली ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में एक म्यूजिकल कंसर्ट किया।
बता दें कि यह संगीतक कार्यक्रम भारतीय सेना की ओर से शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया, जो श्रीनगर यूथ फेस्टीवल 2017 का हिस्सा था।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए सुर अभिनेता और गायक लक्की अली ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरे पिता जी ने एक बात कही है, जब रोड़ पर कुत्ते भौंकते हैं ना, तब आप अपनी गाड़ी रोकते नहीं हैं, चलते रहते हैं। यहां मैंने कोई नेगेटिव चीज नहीं देखी, यहां लोग प्यार और अमन से हैं, जो भी मैंने देखा।’
आगे गायक लक्की अली ने कहा, ‘हालात होंगे जैसे हैं, लेकिन, हालात को हमको बदलने हैं। हम इसके लिए तैयार हैं।’
बता दें कि इससे पहले सूफी गायक अदनान सामी भी एक म्यूजिकल कंसर्ट करने के लिए श्रीनगर पहुंचे थे। उस संगीतक समारोह को लेकर उमर अब्दुल्ला और अदनान सामी में ट्विट वॉर शुरू हो गया था।