भाव और उत्साह से परिपूर्ण फिल्म पद्मावती का नया गाना ‘घूमर’, यहां देखिये

0
634

मुम्बई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित विवादित फिल्म पद्मावती का पहला गाना घूमर बुधवार को रिलीज किया गया।

कहा जाता है कि घूमर राजस्थान का शाही लोक गीत और नृत्य है। इसको विशेषकर शादी के मौकों पर प्रस्तुत किया जाता है। जानकारी के अनुसार घूमर गाना लड़की की ओर से अपनी मां के सामने अपने दिल की बात रखने का जरिया है।

और फिल्म पद्मावती के इस गाने में दीपिका पादुकोण, जो रानी पद्मावती के रूप में नजर आएंगी, अपने दिल की बात कह रही हैं।

पद्मावती के इस गाने को श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने गाया है। इस गाने को एएम तुराज और स्वरूप खान ने मिलकर लिखा है। गाने के राजस्थानी बोल स्वरूप खान ने लिखे हैं।

दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पर फिल्माये गए इस गाने का नृत्य निर्देशन कृति महेश मिड्या ने किया है जबकि घूमर का प्रशिक्षण ज्योति डी तोमार ने दिया है।

घूमर गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तल्लीनता देखते बनती है। घूमर का संगीत बहुत उत्साही और कानप्रिय है, जिसको खुद संजय लीला भंसाली ने तैयार किया है।