मुम्बई। फिल्म अभिनेता सलमान खान और गायक अरिजीत सिंह के बीच तनातनी का माहौल अभी भी बना हुआ है। दबंग स्टार सलमान खान और गायक अरिजीत सिंह का शीत युद्ध फिल्म सुलतान के समय खुलकर सामने आया था जब सलमान खान ने फिल्म सुलतान से अरिजीत सिंह का गाना हटवा दिया था। जानिए! क्यों ठन गई सलमान ख़ान की अरिजीत से ?
हालांकि, बाद में अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर सलमान खान से माफी भी मांग ली थी। लेकिन, यदि सूत्रों की मानें तो सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच संबंध मधुर नहीं हुए। सलमान पर अरिजीत का वार या माफीनामा ?
सूत्रों के अनुसार सलमान खान दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत कॉमेडी फिल्म वैलकम टू न्यूयॉर्क में छोटा सा किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म में कथित तौर पर अरिजीत सिंह का गीत भी शामिल था, जो अब फिल्म का हिस्सा नहीं होगा। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने कैमियो करने के बदले फिल्म निर्माताओं से अरिजीत सिंह का गाना हटाने की शर्त रखी।
बता दें कि अभिनेता सलमान खान कैमियो बहुत कम करते हैं। दरअसल, सलमान खान का मानना है कि फिल्म निर्माता कैमियो को फिल्म प्रचार के दौरान लीड भूमिका की तरह भुनाने की कोशिश करते हैं।