मुम्बई। सुसराल सिमर का अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने जा रही हैं। हालांकि, यह अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी है।
इससे पहले दीपिका कक्कड़ ने रौनक सैमसन के साथ वैवाहिक जीवन की शुरूआत की थी। रौनक सैमसन और दीपिका कक्कड़ साल 2015 में अलग हुए।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जो बात किसी से भी छुपी हुई नहीं है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 26 फरवरी 2018 को वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने जा रहे हैं।
इस समय यह युगल भोपाल शहर में है। दरअसल, शोएब इब्राहिम भोपाल के रहने वाले हैं। यहां पर ही दीपिका और शोएब मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ अपने वैवाहिक जीवन शुरूआत करेंगे।
सुनने में आया है कि मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ निकाह करने के बाद दीपिका और शोएब हिंदू रीति रिवाज के साथ भी शादी करेंगे। मनोरंजन जगत के दोस्तों के लिए मुम्बई में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया जाएगा।