Thursday, December 12, 2024
HomeLatest Newsवो दस गाने, जो जाने अनजाने, विनोद खन्‍ना को अमर रखेंगे

वो दस गाने, जो जाने अनजाने, विनोद खन्‍ना को अमर रखेंगे

मुम्‍बई। अमर अकबर एंथनी के अमर विनोद खन्‍ना हमेशा अमर रहेंगे, उन पर फिल्‍माए गए सदाबाहर हिट गानों के कारण। 141 के करीब फिल्‍मों में काम कर चुके अभिनेता विनोद खन्‍ना पर फिल्‍माए गए गाने आज भी बेहद लोकप्रिय हैं, चाहे फिल्‍म कुर्बानी का हम तुम्‍हें चाहते हैं ऐसे हो या फिर फिल्‍म मेरे अपने का कोई होता जिसको हम अपना कह लेते हो।

Kasam Na Lo Koi – Zeenat Aman – Vinod Khanna – Shemaroo

फिल्‍म बॉम्‍बे 405 माइल्‍स के कसम ना लो कोई हम से, कसम न हम कोई खाएंगे गाने में विनोद खन्‍ना और जीनत अमान की अदाकारी भी देखने लायक है।

फिल्‍म चांदनी का लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है… अविस्मरणीय गाना, जो अभिनेता विनोद खन्‍ना और श्रीदेवी पर फिल्‍माया गया है, मन की गहराईयों को छूता है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्‍म जुर्म में मीनाक्षी शेषाद्री और विनोद खन्‍ना पर फिल्‍माया गया गीत जब कोई बात बिगड़ जाये हिंदी संगीत जगत की सबसे बेहतरीन रचनाओं में से एक है।

फिल्‍म दयावान में विनोद खन्‍ना और माधुरी दीक्षित की अंतरंगता को प्रस्‍तुत करता गाना आज फिर तुम पर प्‍यार आया है भी आज के जमाने में फिल्‍माये जाने वाले रोमांटिक गानों को टक्‍कर देता है।

फिल्‍म फरिश्‍ते के गाने तेरे बिना जग में श्रीदेवी और विनोद खन्‍ना की रोमांटिक नोक झोंक देखने लायक है। गाने में दोनों एक दूसरे के पूरक नजर आते हैं।

विनोद खन्‍ना ने भले ही अपने अभिनय की शुरूआत नकारात्‍मक भूमिका से की हो। लेकिन, अभिनेता विनोद खन्‍ना ने समय के साथ साथ साबित कर दिया था कि वो रोमांटिक अभिनेता के फ्रेम में भी फिट बैठते हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments