Thursday, November 7, 2024
HomeLatest Newsयशराज फिल्‍म्‍स पर लगे 100 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप

यशराज फिल्‍म्‍स पर लगे 100 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप

फिल्‍म वॉर से मालामाल हुए जा रहे फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाउस यशराज फिल्‍म्‍स के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की ठगी मारने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार संगीत जगत से जुड़े एक संगठन इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) ने यशराज फिल्म्स पर अनैतिक तरीकों से आईपीआरएस सदस्यों की संगीत रॉयल्टी से करीब 100 करोड़ रुपए हड़प लेने का आरोप लगाया है।

इस संगठन ने अपनी पुलिस शिकायत में दावा किया है कि आदित्‍य चोपड़ा और उदय चोपड़ा के फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाउस यशराज फिल्म्स ने कलाकारों पर दबाव बनाकर उनसे दस्तखत लिए और कंपनियों, रेडियो स्टेशनों और संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से रॉयल्टी एकत्र करने पर रोक लगा दी।

यदि आईपीआरएस की बात मानें तो यशराज फिल्म्‍स ने 100 करोड़ से अधिक रकम का गबन किया है। संगठन का कहना है कि ऐसा करने वाला केवल एक ही प्रोडक्‍शन हाउस नहीं बल्कि और भी हैं, जिनके खिलाफ जल्‍द ही ऐसे एक्‍शन लिए जाएंगे।

संगठन की ओर से दर्ज करवायी एफआईआर में यशराज फिल्म्स के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और यशराज चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा का नाम भी शामिल है। हालांकि, इस मामले में यशराज फिल्‍म्‍स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि नियमों के अनुसार कथित तौर पर कोई भी प्रोडक्‍शन हाउस ऐसा नहीं कर सकता क्‍योंकि संगीत रॉयल्‍टी से जुड़े अधिकार संगठन के पास हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments