Thursday, December 12, 2024
HomeLatest Newsआईसीयू में भर्ती लता मंगेशकर की तबीयत में काफी सुधार

आईसीयू में भर्ती लता मंगेशकर की तबीयत में काफी सुधार

हिंदी फिल्‍म संगीत का चेहरा बन चुकीं लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में हैं, लेकिन, उनकी तबीयत पहले से काफी अच्‍छी है। गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए परिजनों ने गायिका लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार होने की बात कही।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते उनको ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था। इस समय लता मंगेशकर की उम्र 90 साल की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लता मंगेशकर की तबीयत में हो रहे सुधार से परिजन काफी आश्‍वस्‍त हैं और उनके शीघ्र आईसीयू से बाहर आने की संभावना है।

एक समाचार एंजेसी के साथ बात करते हुए उनके रिश्‍तेदार रचना शाह ने कहा कि लता मंगेशकर जी की तबीयत में काफी सुधार है। इससे अधिक हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते और हमारी निजता का ख्‍याल रखने की अपील करते हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments