Sunday, December 22, 2024
HomeRegional Cinemas20 अप्रैल को रिलीज होगी चिंटू अभिनीत ‘माई रे माई हमरा उहे...

20 अप्रैल को रिलीज होगी चिंटू अभिनीत ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’

पटना। भोजपुरी सिने स्‍क्रीन के सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

वहीं, अगर फिल्‍म से जुड़े सूत्रों की मानें तो ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ बिहार के अलावा झारखंड और नेपाल में भी रिलीज हो सकती है। फिल्‍म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है, जिसमें चिंटू नायाब एक्‍शन और डायलॉग के साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म की कहानी गुजरात में काम करने वाले भोजपुरिया मजदूरों और वहां के मालिकों की है, जिसमें एक गरीब मजदूर राजू पांडेय को अमीर मालिक की बेटी से प्‍यार हो जाता है। और उसके बाद कई सिक्‍वेंस ऐसे हैं, जो फिल्‍म के बारे में उत्‍सुकता पैदा करते हैं। वहीं, ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह‍ फिल्‍म भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचायेंगी।

फिल्‍म के निर्माता नरेश प्रजापति ने बताया कि ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म है। इसमें इंटरटेंमेंट भरपूर है। सामाजिक – पारिवारिक जोनर की इस फिल्‍म में धमाल – मस्‍ती और एक्‍शन का एक नया फ्यूजन दर्शकों को मिलेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ के निर्माता नरेश प्रजापति और राधे गोविन्द गुप्ता व निर्देशक अजय कुमार झा हैं। बिहार – झारखंड में फिल्‍म का वितरण रेणु विजय फिल्‍म्‍स करेगी और प्रचार – प्रसार सर्वेश कश्‍यप करेंगे। फिल्‍म में फिल्‍म में में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी के अलावा निशा दुबे, निधि झा, सुशील सिंह,प्रीति सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश मुख्‍य भूमिका में हैं। लेखक लालजी यादव हैं। छायांकन महेश वेंकट और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं। संगीत छोटे बाबा का और गीत श्‍याम देहाती, विनय निर्मल, सुमित चंद्रवंशी का है। एक्‍शन एस मल्‍लेश और कोरियोग्राफी राम देवन,संजय कोर्वे व कानू मु‍खर्जी ने की है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments