हैदराबाद। हाल में अल्लु अर्जुन अभिनीत फिल्म Sarainodu में स्टाइलिस्ट विलेन की भूमिका अदा कर चुके आदी पीनीशेट्टी बायोपति श्रीनु की अगली फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेलुगु फिल्म निर्देशक बायोपति श्रीनु अपनी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन कार्य में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग 15 अगस्त के आस पास शुरू होने की संभावना है। इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद तैयार करने वाले हैं।
बेल्लामकोंडा साई श्रीनिवास और राकुल प्रीत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म में आदी पीनीशेट्टी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे, जो किरदार बेहद दमदार बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि निर्देशक बोयापति श्रीनु की इस साल रिलीज हुई फिल्म Sarainodu को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई है।