हैदराबाद। अभिनेता-फिल्मकार रवि बाबू मंगलवार को एक सूअर के साथ दिखाई दिए, जिसे देख आम जन हैरान थे।
दरअसल अभिनेता महेश बैंक से पैसे लेने आए थे। जानकारी के अनुसार उनकी आगामी तेलुगू फिल्म ‘अधूगो’ में सूअर का बच्चा केंद्रीय भूमिका में है।
रवि बाबू ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘इन दिनों में मैं जहां भी कहीं जाता हूं, सूअर के बच्चे के साथ जाता हूं। मैं उसे घर में अकेले नहीं छोड़ सकता, क्योंकि वहां उसे देखने वाला कोई नहीं है। मैं बैंक से पैसे निकालने आया था, इसलिए मैंने इसे साथ लाने का फैसला लिया। हालांकि, लोग इसे देख थोड़े हैरान थे।’
फिल्म वर्तमान में अपने पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में हैं।
अभिनेता ने कहा, ‘इसके लिए मैंने कुछ सूअर के बच्चे अपने दोस्त से लिए हैं, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इसके साथ है। भारत में पहली बार फिल्मों में सूअर का इस्तेमाल किया गया है।’
‘अधूगो’ सुरेश बाबू द्वारा निर्मित है। -आईएएनएस