क्या अमला पॉल ने वाहन खरीद में हेराफेरी कर बचा लिए 20 लाख रुपये?

0
363

हैदराबाद। केरल के एक स्थापित समाचार पत्र ने एक खोजी रिपोर्ट में दावा किया है कि दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अमला पॉल ने वाहन खरीद मामले में कथित तौर पर 20 लाख रुपये की कर चोरी की है।

मातृभूमि नामक मलयाली समाचार पत्र ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अभिनेत्री अमला पॉल ने 4 अगस्त को मर्सडीज एस क्लास कार ट्रांस कार नामक डीलर से खरीदी, जो चैन्ने का है। लेकिन, अभिनेत्री ने 9 अगस्त को कार का पंजीकरण पुडुचेरी में करवाया और कर के रूप में केवल एक लाख 75 हजार रुपये भुगतान किया।

इस कार की कीमत एक करोड़ से अधिक बतायी जा रही है। इसके हिसाब कार का रोड़ टैक्स 20 लाख से अधिक बनता है, जबकि अभिनेत्री ने केवल लगभग एक फीसद भुगतान किया। रिपोर्ट के अनुसार केरल, कर्नाटक और तमिलनाडू में रोड़ टैक्स क्रमश: 20 फीसद, 18 फीसद और 15 फीसद है।

इस खुलासे के बाद अमला पॉल भड़क गई और प्रेस बयान जारी करते हुए समाचार पत्र प्रकाशन को खूब खरी खोटी सुनाई। अभिनेत्री अमला पॉल ने अख़बार पर सर्कुलेशन बढ़ाने और लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि मुझे महसूस हुआ कि ऐसी झूठी अटकलों और मानसिक तनाव देने वाली बातों के खिलाफ बोलना चाहिये। मैंने इस साल एक करोड़ से अधिक टैक्स दिया है।

26 वर्षीय अ​मला पॉल ने कहा कि मैं तमिल सिनेमा में भी काम करती हूं और मलयालम सिनेमा में भी। मैं दोनों जगह अपनी संपत्ति बनाने की हकदार हूं। मुझे आप से पूछने की जरूरत नहीं है कि मैं तेलुगु सिनेमा में करूं या नहीं।

अभिनेत्री ने कहा कि जब सरकार वन नेशन वन टैक्स के तले पूरे देश को ला रही है तो आप देश को बांटने का काम न करें। आने वाली पीढ़ी केरलियन, तमलियन, गुजराती और पंजाबी नहीं बल्कि इंडियन होगी।

अख़बार को नसीहत देते हुए कहा, ‘आओ असली वाली जंग लड़ते हैं, गरीब के खिलाफ, रिश्वतखोरी के खिलाफ, अनपढ़ता के खिलाफ, अन्याय के खिलाफ।