Saturday, December 21, 2024
HomeRegional Cinemasबॉलीवुड सनसनी अमिषा पटेल फिर से चली टॉलीवुड

बॉलीवुड सनसनी अमिषा पटेल फिर से चली टॉलीवुड

मुम्‍बई। जी हां, बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल अब एक बार फिर टॉलीवुड की तरफ रुख कर रही हैं। हिन्‍दी सिने जगत में कई फिल्‍मों का हिस्‍सा रहीं 40 वर्षीय अभिनेत्री अमिषा पटेल एकथाई नामक फिल्‍म में आइटम नंबर करने जा रही हैं।

amisha-patel-001

हालांकि, इससे पहले अभिनेत्री दक्षिण भारत में पवन कल्‍याण के साथ फिल्‍म बद्री और महेश बाबू के साथ फिल्‍म नानी में काम कर चुकीं हैं। सूत्रों की मानें तो आइटम नंबर काफी हॉट होगा। इससे टॉलीवुड में अमिषा पटेल के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

अमिषा पटेल ने हैदराबाद में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह केवल आइटम नंबर नहीं बल्‍कि फिल्‍म का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। अमिषा पटेल के अनुसार यह फिल्‍म का टाइटल गाना होगा और इसमें उनके लिए करने को काफी कुछ होगा।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments