‘बाहुबली’ के लिए प्रभास से खास आग्रह

0
320

मुंबई । ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद, सफलता की कहानी लगातार जारी है, इस बार लोकप्रिय अभिनेता प्रभास को सिनेमाघरों के मालिकों ने वहां आने का अनुरोध किया है, जहां यह फिल्म अब भी चल रही है।

फिल्म ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता और इससे प्रभास खासा उत्साहित हैं।

prabhas bahubali 001

अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा, “वह भारत भर के कई सिनेमाघरों के मालिकों और सुखद प्रबंधनों से विशेष अनुरोध प्राप्त कर हैरान थे। वहां फिल्में अब भी चल रही हैं। मालिकों ने अभिनेता को पत्र लिख सिनेमाघर आने का अनुरोध किया है।”

प्रभास ने साझा किया, “फिल्म ‘बाहुबली’ रिलीज होने के इतने महीने बाद प्रशंसा उत्साहित कर देने वाली है। थिएटर मालिक उद्योग के एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इसकी स्वीकृति मायने रखती है।” (आईएएनएस)