Sunday, December 22, 2024
HomeRegional Cinemasकटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा? का आज प्रेस मीट में होगा...

कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा? का आज प्रेस मीट में होगा खुलासा!

हैदराबाद। 2015 की यादगार फिल्‍म बाहुबली के सीक्‍वल की शूटिंग लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और आज बाहुबली के सीक्‍वल की टीम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करने जा रही है।

सूत्रों की मानें तो प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार शाम को स्‍थानीय एक होटल में किया जाएगा। आज ट्रेलर और फिल्‍म ‘बाहुबली – द कंक्लूजन’ के रिलीज संबंधी कुछ आधिकारिक घोषणाएं हो सकती हैं।

bahubali prabhas

दरअसल, फिल्‍म अगले साल अप्रैल मध्‍य में रिलीज होने की संभावनाएं थी। मगर, अप्रैल महीना अधिकतर खाली है, ऐसे में फिल्‍म की रिलीज डेट मध्‍य से खिसककर शुरूआती सप्‍ताहों में पहुंच सकती है।

यदि आप सोच रहे हैं कि कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा? जैसे सवाल का जवाब एसएस राजामौली फिल्‍म रिलीज से पहले दे देंगे तो आप गलत सोच रहे हैं क्‍योंकि यह सवाल ही तो सिने प्रेमियों के मनों में बाहुबली 2 के लिए रोचकता बनाए हुए है।

चलते चलते…
इस रहस्‍य को रहस्‍य बनाए रखने के लिए एसएस राजामौली ने शूटिंग के दौरान भी काफी सतर्कता बरती है। कहा जा रहा है कि कट्टपा से जुड़े सवाल का राज न खुल जाए, इसलिए इससे जुड़े सीन को कई बार अलग अलग तरीकों से शूट किया गया है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments