Tuesday, December 3, 2024
HomeLatest Newsफ़िल्म ‘ऐसी दीवानगी कहीं देखी नहीं’ का मुहूर्त संपन्न

फ़िल्म ‘ऐसी दीवानगी कहीं देखी नहीं’ का मुहूर्त संपन्न

संजना सिंह। गोस्वामी फ़िल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ‘ऐसी दीवानगी कहीं देखी नहीं’ का मुहूर्त 22 नवम्बर को मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में बड़े धूमधाम से किया गया। इस फ़िल्म के निर्माता जीतेन्द्र गिरी हैं।

फ़िल्म की कहानी स्वयं अभिनेता कुमार गौरव ने लिखी है। यह फ़िल्म दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही, साथ ही सामाजिक सन्देश भी देगी।

समाज में बढ़ते बलात्कार हादसों और उससे जूझते समाज को केंद्र में रखकर फ़िल्म की कहानी लिखी गयी है। मुहूर्त के मौके पर रणधीर सिंह, अनिल कुशवाहा, डॉ. अर्चना सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

इस फ़िल्म में कुमार गौरव और प्रिया सिन्हा के साथ दीपक गोस्वामी, स्वतदीप बबलू, आनंद राज, मोहन कुमार, राजीव श्रीवास्तव, रवि कौशल इत्यादि कलाकार अभिनय करते दिखेंगे। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल फ़रवरी में शुरू की जाएगी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments