पटना। नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ 23 मार्च से बिहार – झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी आज पटना स्थित आर डी मोशन पिक्चर्स के ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के अभिनेता प्रमोद प्रेमी व फ़िल्म की अभिनेत्री सह निर्मात्री नेहा श्री व वितरक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
मीडिया से बात करते हुए निर्माता ने बताया कि इस फिल्म की कहानी नाग-नागिन पर आधारित है, जो अब तक नागों पर बनी भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग और मनोरंजक होगी। फिल्म में पूनम दुबे इच्छाधारी नागिन के अवतार में नजर आयेंगी, जबकि फिल्म की प्रोड्यूसर – एक्ट्रेस नेहा श्री दमदार रोल में नजर आयेंगी। फिल्म ट्रेलर को दर्शकों का जिस तरह से रिस्पांस मिल रहा है, उससे सिनेमा के जानकारों का मानना है कि यह फिल्म बॉक्स आफिस पर धमाल मचा देगी।
प्रमोद प्रेमी, जो इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं, ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म ‘चना जोर गरम’ के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर हैं, जिन्होंने फिल्म में कई तरह के नये प्रयोग किये हैं। फिल्म में दर्शकों को नाग और इंसान के बीच बेजोड़ त्रिकोण प्रेम संबंध देखने को मिलेगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में प्रमोद प्रेमी ने बताया कि फिल्म की कहानी नाग-नागिन की है, जिसमें नाग को दूसरे जन्म में एक चना बेचने वाली लड़की से प्यार हो जाता है। यह नागिन को नागवार गुजरता है और उसके बाद क्लाइमेक्स में जो भी होता है, उसे देखने के लिए 23 मार्च को सिनेमाघर जाना होगा।
फिल्म में गाने भी काफी अच्छे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। नागिन की भूमिका में पूनम दुबे काफी आकर्षक नजर आ रही हैं। वे पहली बार ऐसे किरदार में नजर आयेंगी। फ़िल्म में आदित्या ओझा की भी अहम भूमिका ने नजर आएंगे ।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ से प्रमोद प्रेमी अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत कर रहे हैं। उनकी पहचान इंडस्ट्री में एक सफल सिंगर की है। फिल्म में प्रमोद प्रेमी, नेहा श्री और पूनम दुबे के अलावा आदित्य ओझा, कृष्णा कुमार, कौशल शर्मा, आर के गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी इंद्रजीत ने लिखी है। जल्द ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘चना जोर गरम’ की पूरी कास्ट बिहार और झारखंड का भी दौरा करेगी