भारत भर में रिलीज होगी पंजाबी फिल्म ‘चौथी कूट’

0
229

मुंबई। गुरविंदर सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चौथी कूट’ पांच अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह पहली ऐसी पंजाबी फिल्म है, जो कान्स फिल्म महोत्सव में दिखाई जा चुकी है। फिल्म कान्स फिल्म महोत्सव में ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में दिखाई गई थी।

उल्लेखनीय है कि 1980 के दशक के दौरान सिख अलगाववादी आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी ‘चौथी कूट’ वारयम सिंह संधू द्वारा लिखित दो कहानियों से निर्मित है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर के आसपास की गई।

फिल्म 13 अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म समारोहों में दिखाई गई और मामी के इंडिया गोल्ड सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता।

फिल्म निर्देशक गुरविंदर सिंह ने कहा, “मैं खुश हूं कि ‘चौथी कूट’ भारत में रिलीज हो रही है, यह सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि पंजाब के भाषाई सीमा के बाहर रिलीज हो रही है।”

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि फिल्म देश भर के दर्शकों की बात करेगी। यह सिर्फ पंजाब की चिंताओं पर ही नहीं, बल्कि आज के समय में दुनिया की हलचल को दर्शाती है।”

फिल्म ‘चौथी कूट’ पंजाब में 50 से अधिक स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी और भारत के प्रमुख शहरों में अंग्रेजी शीर्षक के साथ करीब 30 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

-आईएएनएस